राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में संविधान को लेकर सियासत जारी है। डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीजेपी को संविधान विरोधी बताया है। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए समय समय पर संविधान का गला घोंटने का आरोप लगाया है।
अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा कि- बीजेपी सरकार संविधान विरोधी सरकार है। दलितों पर अत्याचार हो रहा है। महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है। मप्र से संविधान नाम की चिड़िया, प्रशासन नाम की चिड़िया
कानून नाम की चिड़िया समाप्त हो गई हैं।
व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए संविधान का दुरुपयोग
पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि- संविधान का सबसे बड़ा उल्लंघन आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने किया है। यह दुनिया के सामने है व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए संविधान को आड़े रखा दूसरे दलों के साथ कांग्रेस के ही मुखर नेताओं को जेल में डाला गया। कोई अपील नहीं, कोई दलील नहीं, कोर्ट भी नहीं जा सकते, अखबारों में प्रतिबंध लगाया, बात कहने की स्वतंत्रता छीन ली थी। बीजेपी हमेशा संविधान की पक्षधर रही है।
एक छोटी सी लाल किताब
संविधान की तुलना चिड़िया से करने के बाद ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने जीतू पटवारी पर हमला बोला है। कहा कि बाबा साहब के बारे में ऐसा बोलना, उस संविधान के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना गलत है। लगातार देखने में मिला है कि जीतू पटवारी के मुखिया भी एक छोटी सी लाल किताब लेकर मंच पर खड़े हो जाते हैं। वह संविधान का क्या सम्मान करेंगे, सभी ने देखा है कि संविधान का सम्मान हमेशा किसने किया है?
बाबा साहब और अनुसूचित जाति का अपमान
कांग्रेस ने संविधान के साथ 90 बार छेड़छाड़ की है। जीतू पटवारी ने इमरती देवी जो अनुसूचित जाति से आती है उसी जाति से बाबा साहब भी आते हैं वह उनका कितना सम्मान करते हैं, इमरती देवी को लेकर उन्होंने किस तरह का आपत्तिजनक बयान दिया था यह सभी को पता है। उनका बयान घोर निंदनीय, संविधान, बाबा साहब और अनुसूचित जाति का अपमान है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक