शब्बीर अहमद/शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में बयान को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के झारखंड में नकल वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।

मैं हर मंगलवार शिवराज से समय मांगता रहूंगा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि- शिवराज ऐसे पहले नेता हैं जिन्हें झूठ बोलने का ऑस्कर अवार्ड मिलना चाहिए। किसान को 40 हजार मुआवजा दिलाने शिवराज लगातार कमलनाथ पर दवाब डाल रहे थे, अब उनकी सरकार में किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है। बीजेपी ने लाडली बहनों को धोखा दिया है। 3000 का वादा कर 1250 दे रही है। लाडली बहनों के पतियों को भारी बिजली के बिल दिए जा रहे। शिवराज झूठ बोलते है। अब झारखंड में क्या उनके इन झूठों को कॉपी किया जा रहा है। मैं हर मंगलवार को शिवराज से समय मांगता रहूंगा, जब तक वो मुझसे मिलने को तैयार नहीं होते। शिवराज से मिलकर उनसे सभी सवालों का जवाब मांगूंगा।

कांग्रेस को विधानसभा और लोकसभा में क्यों नहीं चुना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने पलटवार किया है। कहा- बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस विचलित हो गई है। कांग्रेस के नेता अपने अंतर्मन में झांके, आखिर जनता ने उन्हें विधानसभा और लोकसभा में क्यों नहीं चुना। एमपी में अपराधियों पर नकेल कसने का काम सरकार कर रही है। जो लोग भी अपराध में शामिल है उन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। भाजपा पार्षद पिटाई पर उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा- बीजेपी सरकार में जो भी दोषी होगा वह बक्शा नहीं जाएगा, चाहे वह बीजेपी का पार्षद हो या फिर आम अपराधी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कहा कि उनकी उम्र बहुत हो गई है वह परिपक्व भी है उन्हें इस तरह की बातें नहीं करना चाहिए। उनका स्वास्थ्य भी खराब रहता है कभी भी कुछ भी हो सकता है, इसलिए वह संयम बरते।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m