अमित मंकोडी, आष्टा (सीहोर)। मध्य प्रदेश के आष्टा में प्राइवेट कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड के एथेन क्रैकर पेट्रोकेमिकल प्लांट के विरोध में किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। किसानों ने कहा कि वे किसी भी कीमत में यहां पर प्लांट स्थापित नहीं होने देंगे। जबकि सरकार ने प्लांट लगाने की अनुमति दे दी है। वहीं इस बीच इस पर बीजेपी और कांग्रेस  की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। 

सरकार किसान हितैषी- बीजेपी  

GAIL INDIA के प्लांट के किसानों के विरोध के बीच भाजपा का बयान सामने आया है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि सरकार किसान हितैषी है। जमीन को लेकर जांच की जा रही है। कांग्रेस हमेशा नकारात्मक राजनीति करती है। रिपोर्ट और नियम कानून के आधार पर ही काम होगा।

उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का हो रहा काम- कांग्रेस 

वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस का भी प्रतिक्रिया सामने आई है, मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी सरकार है। कांग्रेस ने आज किसानों के मुद्दों को लेकर हल्ला बोल किया और सरकार को चेताने का काम किया। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बीजेपी सरकार हमेशा अपने कदम आगे बढ़ाती रही है। जबकि किसानों के हर मामले में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है।

इसे भी पढ़ें: आष्टा में GAIL INDIA के प्लांट का विरोध: ‘कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ सकते हैं लोग, गर्भवती महिलाओं को भी खतरा’, किसानों ने खोला मोर्चा, कहा- जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं

किसी भी कीमत पर नहीं लगने देंगे गेल का प्लांट

बता दें कि किसानों ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर सरकारी और निजी भूमि पर गेल इंडिया का एथेन क्रैकर पेट्रोल केमिकल प्लांट नहीं लगने देंगे। दूसरी मांग किसी भी कीमत पर क्षेत्र के किसान अपनी निजी भूमि नहीं देंगे।

एथेन क्रैकर प्लांट लगने से कैंसर का खतरा

कांग्रेस नेता भगत जी ठाकुर एथेन क्रैकर प्लांट लगने से हमारे क्षेत्र का पर्यावरण पानी भूमि सब प्रदूषित हो जाएगा। जिससे हमारे क्षेत्र के जनजीवन पर भयंकर रूप से विपरीत प्रभाव पड़ेगा और आने वाले समय में हमारे क्षेत्र के लोगों कई प्रकार की बीमारियां जैसे कैंसर, फेफड़े और दिमागी हालत खराब हो सकती है। साथ ही आगे चलकर गर्भवती महिलाओं पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m