अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला तब सामने आया जब 4 मई को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कपिल कसेरा और हिंदू जागरण मंच के नेता रितेश महेश्वरी ने फेसबुक पर नासिर अली सैय्यद नाम की आईडी से शेयर की गई एक रील देखी। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ पहलगाम हमले का दृश्य दिखाया गया और प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए गए।
दरअसल रील्स में एक व्यक्ति माइक पर पीएम मोदी को गद्दार बताते हुए, हमले को बीजेपी की साजिश करार दे रहा है।हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि इस वीडियो से न सिर्फ बीजेपी बल्कि प्रधानमंत्री की छवि धूमिल हुई है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार व उसका मोबाइल जब्त कर आगे की जांच जारी है।
MP कांग्रेस मीडिया विभाग में बड़ा बदलावः 53 प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी, देखें सूची
IT एक्ट में मामला दर्ज
हिंदूवादी संगठन के सदस्य रितेश महेश्वरी ने कहा कि- इस रील ने करोड़ों बीजेपी समर्थकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। हमने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IT एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें