संदीप दीक्षित, गुना। कोरोना संक्रमण काल में जहां सांसद और मंत्री अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं और इस महामारी में जनता की मदद कर रहे हैं. वहीं प्रदेश के एक सांसद और विधायक के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाकर क्षेत्र में सक्रिय होने की मांग की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- बेरहम नर्स : कोरोना पीड़ित महिला से कहा- आप चंद दिनों की मेहमान, मरीज की हुई मौत, विधायक बोले- FIR हो
दोनों नेताओं को गुमशुदा बताया जा रहा
सांसद डॉ. केपी यादव और विधायक गोपीलाल जाटव के पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लोग उन्हें कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र में न दिखने पर तंज कस रहे हैं और दोनों नेताओं को गुमशुदा बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टरों पर लिखा जा रहा है कि इनको वोट देने वाली जनता कोरोना काल में अपनी समस्या को लेकर इन्हें ढूढ़ रही हैं.
क्षेत्र में सक्रिय होने की मांग
इस तरह के पोस्टर वायरल होने के बाद भाजपा और सांसद की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं. . इससे पहले भी गुना विधायक की क्षेत्र में उपस्थित न होने के चलते सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हो चुकी है. गुना विधायक द्वारा सिर्फ मुख्यमंत्री को फोन लगाने के मामले पर भी विरोधियों ने तंज कसा था. जिला अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट पर नहीं दिखाई देने के मामले पर उन्हें निष्क्रिय बताया गया था. अब गुना सांसद डॉ. केपी यादव भी क्षेत्र की जनता के निशाने पर आ गए हैं. उन्हें गुमशुदा बताकर क्षेत्र में सक्रिय होने की मांग की जा रही है.
Read More : डॉक्टर ने परिवार से बड़ा फर्ज को माना, संक्रमित परिवार को छोड़कर कर रहे मरीजों की सेवा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें