कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर हाई कोर्ट कैंपस में आरोपो से भरा सनसनीखेज लेटर जगह-जगह चस्पा किया गया है। लेटर के जरिए सरकारी महिला वकील और महाधिवक्ता कार्यालय के कई बड़े वकीलों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए गए। जिसकी शिकायत महिला वकील द्वारा पुलिस में की गई है। 

READ MORE: मंदसौर गोलीकांड: हाईकोर्ट ने पूर्व कांग्रेस विधायक की जनहित याचिका की खारिज, सार्वजनिक नहीं होगी जांच रिपोर्ट

दरअसल ग्वालियर हाईकोर्ट में सरकारी वकील अंकिता माथुर ने सिरोल थाना पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए बताया है कि अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य सरकारी वकीलों का नाम लिखते हुए हाई कोर्ट कैंपस के कई जगहों पर लेटर चस्पा किए गए हैं। इन लेटर के जरिए सभी को भ्रष्टाचारी बताया है। 

READ MORE: ‘पथ विक्रेताओं से सामान खरीदकर रोशन करें गरीबों की दीपावली’, CM डॉ मोहन ने प्रदेशवासियों से की ये भावुक अपील   

यह गंभीर आरोप लगाने वाले की पहचान गियारी सिंह चौहान के नाम से हुई है। शासकीय महिला अधिवक्ता ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज के साथ पुलिस को अपना शिकायती आवेदन दिया। जिस पर पुलिस ने छवि धूमिल करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m