इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में पोस्ट ऑफिस से जुड़े ग्राहकों के 60 लाख रुपए से ज्यादा हड़पने वाले पोस्ट मास्टर को धनगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पिछले कई दिनों से फरार था। पुलिस के अनुसार सुलगांव में पोस्ट ऑफिस की एक ब्रांच है। जहां पोस्ट मास्टर के पद पर सुनील काम करता था। सुनील के खिलाफ सुलगांव के ही धर्मेंद्र राठौड़ ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। 

दो महिलाओं से ट्रेन में जहर खुरानीः चाय, समोसा, नमकीन खिलाकर लाखों के जेवरात व नकदी किए पार

धर्मेंद्र ने अपनी शिकायत में बतया था कि एफडी सहित अन्य ग्राहकों की जमा करने वाली राशि सुनील ने खुद रखी ली। फिर उसे पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा नहीं करते हुए हड़प लिया। जब मामला उजागर हुआ तो पोस्ट मास्टर वह घर से भाग गया। पुलिस तब से उसकी तलाश में जुटी थी। गुरुवार को सुनील की धनगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने गबन करना स्वीकार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 1 दिन की रिमांड भी ली गई।

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः त्योहारी सीजन में भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेन निरस्त, कुछ की मार्ग परिवर्तित, देखें सूची

डीएसपी अनिल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सुनील सुलगांव पोस्टमास्टर है और उसके द्वारा जो लोगों के खाते खोले गए उनका पैसा जमा नहीं किया गया। पुरानी डायरी में एंट्री कर के दे दी गई। काफी लंबे समय से इनके द्वारा इस प्रकार का कार्य किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद इन पर कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जो पुलिस को पासबुक मिली है उसके अनुसार करीब 60 से 70 लाख रुपए का गबन इसने किया है। आरोपी लोगों के खाते खोलने के बाद उन्हें दूसरी पासबुक पर हाथ से एंट्री करके दे देता था। जब लोगों ने खाता चेक किया तब  उन्हे पता चला कि खाते में तो पैसा ही नहीं है। धनगांव थाना पुलिस पूरे मामले जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m