शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों के हाल बेहाल हैं, समझ नहीं आता सड़क में गड्ढे है या फिर गड्ढ़ों में सड़क हैं। राजधानी की सड़कों में एक,दो गड्ढे नहीं है हजारों में हैं। सुनकर आप गड्ढों की संख्या चौक जाएंगे राजधानी में नगर निगम ने सर्वे करवाया है और उसमें पाया है की शहर में 80 हजार गड्ढे है जो 15 जून तक 35 हजार थे जिसकी संख्या बढ़कर 80 हजार के पार पहुंच चुकी है। अभी तो सिर्फ बारिश शुरुआत हैं और गड्ढों की संख्या दोगुनी के पार पहुंच चुकी है। 

हाल ही में बनी थी कुछ सड़कें 

भोपाल की सड़कों को देख ऐसा लगता है इसमें कोई जिन्न हैं, जो बनी बनाई सड़क को खराब कर देता है। इंजीनियर इसको बनाते हैं लेकिन जिन्न फिर खराब कर देता हैं। कई सड़कें तो ऐसी हैं कुछ महीने पहले ही बनाई थी, लेकिन अब दम तोड़ती नजर आ रही है। जिससे आम जनता परेशान है। गड्ढ़ों को भरने के लिए भोपाल में जेट पैचर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। नगरीय प्रशासन आयुक्त भोंडवे का कहना है बारिश के दिनों में गड्ढे भरने में दिक्कतें होती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 

जनता गड्ढों में गाड़ी चलाते वक्त हिचकोले खा रही

महापौर कह रही है कि बारिश की रफ्तार कम होगी जब सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी। लेकिन महापौर मैडम को कौन समझाएगा अभी को बारिश की शुरूआत हुई है। बारिश का दौर थमने में अभी समय लगेगा, उधर जनता गड्ढों में गाड़ी चलाते वक्त हिचकोले खा रही है और जिम्मेदारी ऐसी की हवा खा रहे हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H