शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रयागराज महाकुंभ मेले के लोगो का यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और कृषि राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लॉन्च किया। यूपी सरकार के मंत्रियों ने मध्यप्रदेश की जनता को कुंभ में आने का न्यौता दिया। इस अवसर पर मंत्री सिंह ने कहा कि- महाकुंभ एकता का वैश्विक प्रतीक बनेगा। पिछले कुंभ से दिव्य और अद्भुत होगा। दावा किया कि इस बार कुंभ में 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है।
ग्वालियर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़: जियो साइंस म्यूजियम का किया उद्घाटन,
बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला लगेगा। यह कुंभ प्लास्टिकमुक्त रहेगा। श्रद्धालु डिजिटल कुंभ का अनुभव भी करेंगे। कुंभ स्थल स्वच्छ, स्वास्थ्य, सुरक्षा, शुद्ध पेयजल, स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को पहचान के लिए रिस्ट बैंड भी दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बंगले यूपी सरकार के दो मंत्री पहुंचे। यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और स्वतंत्र देव सिंह नेता प्रतिपक्ष के बंगले पहुंचे और प्रयागराज कुंभ आने के लिए निमंत्रण दिया। नेता प्रतिपक्ष ने मंत्रीद्वय का स्वागत किया और आने की सहमति दी है।
ऐसा है अपना परीक्षा सिस्टमः जेल प्रहरी परीक्षा के टॉपर को मिले 100 में से 101 अंक, उठे सवाल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक