राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पत्रकार वार्ता में किसान और खाद की किल्लत को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि-अति वर्षा के चलते किसान परेशान है, किसानों के यूरिया नहीं मिल रही और कई जिलों में खाद की कालाबाजारी हो रही है। खाद के अभाव अतिबारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है, अधिकारी सर्वे करने नहीं पहुंचे है।
फसल बीमा की राशि नहीं मिली
सीहोर जिले के एक गांव क्षेत्र में किसान बैल की जगह खुद हल चला रहा है। सरकार को इस बारे में संज्ञान लेना चाहिए।
फसल बीमा की राशि मध्य प्रदेश में नहीं मिल रही है।
बड़ी खबरः डिप्टी कमिश्नर के घर EOW का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई जारी
मंत्री 40 हजार के काजू खा रहे
कहा-शहडोल के बाद महुगंज में फर्जी पेमेंट का मामला सामने आया है। एक ही वेंडर को समोसे, चाय, दरी, टेंट का पेमेंट दे दिए दे दिए। नायक ने कहा-जनता दुबली हो रही भाजपा के नेता मोटे हो रहे है। जनता परेशान है मंत्री 40 हजार के काजू खा रहे है। पूर्ण रूप से फर्जी तरीके से कार्यक्रमों की बिलिंग हो रही है। कांग्रेस का शिविर बेहतर चल रहा और 100% विधायक मौजूद रहे। विधायक तरोताजा होकर विधानसभा में उतरेंगे। मैदानी ढांचा तैयार किया जाएगा। सरकार को जागरूक करने वाली विपक्ष की भूमिका मानसून सत्र में धारदार होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें