अजयारविंद नामदेव, शहडोल। स्कूल में फीस नहीं जमा करने पर छठवीं कक्षा के छात्र को प्राचार्य ने सबके सामने डांटकर स्कूल से भगा दिया। स्कूल से घर वापस लौटा छात्र लापता हो गया है। बेटे के लापता होने के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस छात्र की तलाश में जुटी है।
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के 11 वर्षीय अंश चतुर्वेदी निजी विद्यालय ड्रीम वैली पब्लिक स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ता है। पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं। पिछले कई महीनों से छात्र के पिता घर नहीं आए जिससे माली हालत सही नहीं होने से स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाया। प्राचार्य ने फीस जमा नहीं करने से उसे सबके सामने जलील कर स्कूल से भगा दिया। छात्र बैग लेकर स्कूल से निकल गया और घर नहीं पहुंचा। मां ने स्कूल में पता किया तो बताया गया कि प्राचार्य ने उसे स्कूल से भगा दिया था। मां ने जब प्राचार्य से इस मामले में बातचीत की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। छात्र की मां ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई। जिला शिक्षा अधिकारी एम एल पाठक का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम बना दी गई है।
गोली मारकर युवक की हत्याः भंडारे में भोजन के दौरान वारदात को दिया अंजाम, गांव में तनाव का माहौल,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक