कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर आईटीएम अस्पताल के पीआरओ (PRO) के दिन दिनदहाड़े अपहरण मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उसका अपहरण नहीं बल्कि टॉवर चिप से जुड़े मामले में उत्तरप्रदेश की झांसी पुलिस PRO दिनेश यादव को उठाकर ले गई है।
ग्वालियर के बिरला नगर के दिनेश यादव आईटीएम अस्पताल में PRO के है। शुक्रवार को वे दोपहर 03 बजे अस्पताल से निकले थे, इस दौरान बोलेरो कार सवार उसे उठा ले गए। किडनैपिंग की घटना से परिजनों की भी चिंता बढ़ गई। परिजनों ने झांसी रोड थाना पुलिस से मामले की शिकायत की। देर रात तक पुलिस जांच में जुटी रही। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अपह्रत PRO दिनेश यादव को किसी बदमाश ने नहीं बल्कि झांसी पुलिस ने उठाया था। जिसे वे पूछताछ के झांसी लेकर गए है। ASP लाल कृष्णचन्दानी का कहना है कि टॉवर चिप चोरी प्रकरण झांसी में दर्ज है। जांच से जुड़ी प्रक्रिया के चलते दिनेश यादव को उठा कर ले गए। थाना पुलिस को झांसी भेजा जा रहा है ताकि संदिग्ध परिस्थितियों में झांसी पहुंचे दिनेश यादव के इस प्रकरण का पर्दाफाश हो सके।

फिल्मी स्टाइल में अस्पताल के PRO का अपहरण: हॉस्पिटल से निकलते ही उठा ले गए कार सवार बदमाश,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें