प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। कोरोना संक्रमण काल में किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले उपज बेचने की परेशानी और अब उसके बाद किस्तों में भुगतान की समस्या. किस्तों में भुगतान के चलते आक्रोशित किसानों ने आज जिला सहकारी बैंक के सामने चक्काजाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. चक्का जाम की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने सोमवार से पूरा भुगतान के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.
जानकारी के अनुसार उपज बेचने के बाद भी रुपए पूरे नहीं मिलने से गुस्साएं किसानों ने आष्टा-कन्नौद मुख्य मार्ग पर जिला सहकारी बैंक के सामने चक्का जाम कर दिया. किसानों ने बताया कि उनकी उपज का जो रुपया बना था, वह पूरा नहीं दिया गया है. किसानों को सिर्फ 10 से 15 हजार रुपए थमाए जा रहे हैं. इससे उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई किसान बीमार सदस्यों का उपचार भी नहीं करवा पा रहे हैं.
Read More : विधायक के भतीजी की शादी का था भव्य आयोजन, पहुंच गई पुलिस और प्रशासन की टीम, जानिये फिर क्या हुआ
सोमवार तक समस्या का निराकरण हो जाएगा
चक्काजाम की सूचना मिलने पर तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद व टीआई महेंद्र सिंह परमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसानों से चर्चा की. किसान अपनी मांग पर अड़े रहे. तहसीलदार ने बताया कि पूरी राशि कैश में नहीं मिल पा रही थी. उन्होंने बताया कि अधिकारियों से चर्चा हुई हैं. सोमवार तक समस्या का निराकरण हो जाएगा, तहसीलदार के आश्वासन पर किसानों ने चक्का जाम समाप्त किया.
Read More : गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, सज्जन सिंह बोले- पूरी कैबिनेट को हो सजा-ए-फांसी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक