शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के दतिया में शासकीय कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर एक युवक सूटकेस में 1800 कागजों का सबूत लेकर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के आवास में पहुंचा। युवक ने कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत मंत्री से की है। पिछले 8 से 10 सालों में 10 करोड़ से भी अधिक का भ्रष्टाचार किया गया है। प्राचार्य के खिलाफ युवक ने अधिकारियों को भी शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।  

READ MORE: EOW की बड़ी कार्रवाईः PWD के एसडीओ 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों घर से गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

अब युवक ने उच्च शिक्षा मंत्री से ही शिकायत करना उचित समझा। खरीदी में गड़बड़ी को लेकर युवक ने 1800 दस्तावेजों के साथ शिकायत की है। शिकायतकर्ता युवक का कहना है कि प्राचार्य ने अपने दोनों ही बेटों की नौकरी भी फर्जी तरीके से लगाई है। पिछले 8 से 10 सालों के भीतर ट्रेवल्स ज्वेलरी और खाने की सामग्री में जमकर भ्रष्टाचार किया है। 

READ MORE: बड़ी कार्रवाई: 25 तहसीलदारों और नायाब तहसीलदारों को कलेक्टर ने दिया नोटिस, 2 कर्मचारियों की रोकी वेतनवृद्धि, मचा हड़कंप

मंत्री के बंगले पहुंचे युवक का कहना है कि इस प्रकरण को लेकर वह उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास भी गया था। लेकिन उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश भर में भ्रष्टाचार हो रहा है, हर कॉलेज में गड़बड़ी हो रही है, कहां-कहां तक पुलिस जांच करें। शिकायत करने से कोई मतलब नहीं हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H