कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल्ली की तरह इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेड फैसिलिटेशन कन्वेंशन सेंटर यानी भारत मंडपम की स्थापना के लिए प्रस्ताव दिया गया है। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर यह अनुरोध पत्र दिया है। इसके बाद व्यापारी वर्ग में चर्चा है कि इसे ग्वालियर व्यापार मेले में स्थापित करने की तैयारी है।
व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट ने इसका विरोध जताया है। सांसद कुशवाह से मुलाकात कर व्यापारियों ने प्रस्ताव रखा है। ग्वालियर व्यापार मेले के अंदर पूर्व में व्यापारियों के द्वारा एकत्रित की गई राशि के जरिए फैसिलिटेशन सेंटर करोड़ों की लागत से तैयार किया गया जिसका आज कोई भी उपयोग नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में यदि भारत मंडपम तैयार करने का प्रस्ताव है तो उसके लिए साडा क्षेत्र की खाली पड़ी हुई जगह का उपयोग किया जाए ताकि उससे साडा क्षेत्र का भी विकास हो सकेगा। हालांकि सांसद का कहना है कि भारत मंडपम का अभी सिर्फ प्रस्ताव दिया गया है। अगर यह सौगात ग्वालियर को मिल जाती है तब आगे की चीजे तय की जाएंगी। अभी उसके स्थापना से जुड़ी भूमि विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई है। जगह का चयन प्रस्ताव स्वीकृति के बाद प्रशासन तय करेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें