अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले (Shahdol District) में आदिवासी समुदाय (Tribal community) के लोगों में गहरी नाराजगी (Deep Resentment) देखने को मिल रही है। जिसका असर अब सड़क पर भी दिख रहा है। ग्रामीणों द्वारा अंतरा कंकाली मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन (Protests) किया जा रहा है। जिससे पडरिया नेशनल हाईवे मार्ग (Padaria National Highway Route) पर यातायात प्रभावित हो रहा है। यह नाराजगी उनके धार्मिक स्थल की भूमि पर कब्रिस्तान बनाने को लेकर है।

‘तुम ऊपर से तो कस रही…’, छात्रा ने स्कूल में अश्लील गाने पर बनाई रील, देखती रही टीचर्स

मामला ग्राम सोहागपुर के पंचायत जुगवारी के खसरा नंबर 245 स्थित आदिवासी समाज के पूज्य स्थल गौथान का है। जहां की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर कब्रिस्तान बना दिया है। जानकारी के अनुसार, अभी हाल ही में गांव के मोहम्मद हुसैन का शव इसी भूमि में दफन किया गया है। इस घटना के बाद आदिवासी ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसे लेकर वे भूमि को कब्जे से मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं।

लोहा कारोबारी के ठिकानों पर जीएसटी का छापा: MP के इन जिलों में एक साथ मारी रेड, दस्तावेजों की जांच जारी…

इसके साथ ही आदिवासी लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि गौथान के पास स्थित यह भूमि उनके पूजा स्थल से जुड़ी हुई है, और इस पर कब्जा कर कब्रिस्तान बनाना उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। हंगामा कर आदिवासी ग्रामीणों ने अंतरा कंकाली मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे पडरिया नेशनल हाईवे मार्ग पर यातायात प्रभावित हो रहा है।

मामले में कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने कहा कि, गौथान स्थल के पास एक कब्रिस्तान बना कर एक शव को दफन कर दिया है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे। उन्होंने कहा कि, उनकी समस्या का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर निराकरण किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H