शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन हो रहा है। हर कोई उनके बयान की निंदा कर रहा है। इस बीच एक कांग्रेस नेता उनके बंगले पर कालिख पोतने पहुंचे। हालांकि पुलिस ने उन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया। मामला टीटी नगर थाना क्षेत्र का है।
कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर हुई धक्का-मुक्की
प्रदर्शन के दौरान डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के घर के बाहर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
मंत्री के नेम प्लेट पर पोती थी कालिख
दरअसल, बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने मंत्री विजय शाह के बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट पर भी कालिख पोती थी। मंत्री ने कर्नल सोफिया को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। वहीं कल डिप्टी सीएम नगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर बेहद अजीब बयान दिया था।
इंदौर के महू में कही थी ये बात
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मंत्री विजय शाह के बयान से बवाल मच गया है। इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी।’ विजय शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।’
क्या कहा जगदीश देवड़ा ने ?
बता दें कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में एक कार्यक्रम में एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की आतंकियों को तबाह करने के लिए पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरे देश की सेना भी प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें