योगेश पाराशर, मुरैना। जिला मुख्यालय में विवाहिता का शव एसपी बंगला के सामने रखकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। हत्या के आरोप लगाते हुए पति व ससुरालियों पर केस दर्ज करने की मांग की। मामला चिन्नौनी थाना क्षेत्र का है, कोतवाली पुलिस ने शव को एसपी बंगले के सामने से हटवाया और कार्रवाई का भरोसा देकर चिन्नौनी रवाना किया।
25 वर्षीय अनीता की संदिग्ध हालातों में मौत
दरअसल चिन्नौनी थाना क्षेत्र के गुर्जा बर्रेड गांव की 25 वर्षीय अनीता पत्नी गब्बर शाक्य की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी। मृतका के पति और ससुलारियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही। अनीता को कैलारस से जिला अस्पताल रेफर किया गया, वहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया था। ग्वालियर में अनीता को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद ग्वालियर अस्पताल से शव मिला, जिसे परिजन एंबुलेंस में रखकर मुरैना लाए और एसपी बंगले के सामने एंबुलेंस में रखे शव को रखकर हंगामा कर दिया।
8 सितंबर महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का गणेश रूपी श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
हाथ-पैर व शरीर पर चोट के निशान
मृतका के पिता रामस्वरूप ने बताया, कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। फांसी लगाने जैसे गले पर कोई निशान नहीं है। हाथ-पैर व शरीर पर चोट के निशान हैं। मृतका के परिजनों ने बताया, कि चिन्नौनी, कैलारस और जौरा थाने में उनकी सुनवाई नहीं हुई, इसलिए एसपी बंगले के आगे शव रखा है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस पहुंची, जो शव के साथ परिजनों को लेकर थाने आ गई। सीएसपी दीपाली चंदौरिया, टीआई दीपेंद्र यादव ने मामले की जांच व कार्रवाई का भरोसा दिया, उसके बाद परिजन शव ले जाने राजी हुए।
Today Weather: एमपी में कोटे से 4 इंच ज्यादा गिरा पानी, आज कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें