भोपाल. करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा भोपाल में रविवार को लाकडाउन घोषित किया गया है. रविवार को ही लोकसेवा आयोग की PSC की परीक्षा है.
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि रविवार को होने वाली PSC परीक्षा यथावत रहेंगी. परीक्षा के लिए नियुक्त कर्मचारी और परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकते हैं. प्रवेश पत्र को ही लॉकडाउन में पास माना जाएगा.
गौरतलब हो कि प्रदेश के 8 शहरों में 29 परीक्षा केंद्र पर मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। 21 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलने वाली इस परीक्षा में कोई उम्मीदवार कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा देने से वंचित न रह जाए। इसके लिए MPPSC द्वारा खास व्यवस्था की जा रही है।
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर समिति परीक्षा केंद्र पर एक एक परीक्षा केंद्र को कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों के लिए भी तैयार किया जा रहा है। इन केंद्रों को आइसोलेशन एग्जामिनेशन सेंटर के द्वारा चिन्हित किया जाएगा। जहां डॉक्टर और मेडिकल की टीम भी तैनात होगी।
परीक्षार्थियों के लिए बस की सुविधा
नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा पीएससी परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए बीसीएलएल की बसें उपलब्ध रहेंगी. संभाग आयुक्त एवं प्रशासक कवींद्र कियावत के निर्देश पर निगम आयुक्त के. वी. एस. चौधरी ने यह आदेश जारी किया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ेः
बौद्ध भिक्षु के बाद ‘मलिंगा’ अवतार में दिखे धोनी, फैंस ने पूछा आखिर ये तस्वीर क्यों ?
Rhea Chakraborty Finally Makes Appearance in The Trailer of ‘Chehre’