हेमंत शर्मा, इंदौर। पब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में महिला मित्र इति तिवारी को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इति का नाम मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइडल नोट में भी दर्ज था और मृतक की पत्नी ने भी शंका जाहिर की थी।

पांच दिन पहले घर में आत्महत्या कर ली थी

दरअसल पब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी ने पांच दिन पहले अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी, जहां उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें रघुवंशी ने इति तिवारी के द्वारा ब्लैकमेल करने किए जाने और मकान की मांग करने और नए आईफोन की डिमांड किए जाने का उल्लेख किया था। इति पर आरोप लगाया था कि उसके कारण पूरा व्यापार चौपट हो गया है और सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए उसी को जिम्मेदार बताया था। इस मामले में अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने इति को बयान के लिए थाने बुलाया। वे अपने वकील के माध्यम से पहुंची और बयान दर्ज करवाए।

इति द्वारा ब्लैकमेल का आरोप

पुलिस ने मृतक की पत्नी सरिता के भी बयान दर्ज किए थे जिसने इति द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के आरोप लगाए थे। इति और भूपेंद्र की मुलाकात इंदौर स्थित पीचर्स पब में हुई और दोस्ती के बाद उनके अनैतिक संबध भी बने जिसके आधार पर इति भूपेंद्र को ब्लैकमेल कर रही थी। अपने लिए भोपाल में एक मकान की डिमांड कर रही थी, लगातार बढ़ते जा रहे दबाव को भूपेंद्र सहन नहीं कर पाए और आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इति को बयान के लिए बुलाया और बयानों के आधार पर उसे दोषी पाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H