योगेश पाराशर, मुरैना। ग्वालियर और मुरैना की टीम ने राजस्थान के धौलपुर में भ्रूण लिंग परीक्षण और गर्भपात करने वाले रैकेट को पकड़ा है। भ्रूण लिंग परीक्षण और गर्भपात करने वाला फर्जी डॉक्टर मुरैना का रहने वाला है। धौलपुर में प्रशासन की टीम ने पकड़ा तो भागने के लिए महिला डॉक्टरों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास तक किया।
गर्भवती महिला को दलाल के पास भेजा
दरअसल ग्वालियर की समाजसेविका मीना शर्मा को मुरैना में भ्रूण लिंग परीक्षण व गर्भपात सेंटर चलने की सूचना मिली। मीना शर्मा ने इसकी शिकायत संभाग आयुक्त से की। इसके बाद ग्वालियर की डॉ. बिंदु सिंघल, डॉ. रश्मि मिश्रा, डॉ. प्रबल प्रताप सिंह और मुरैना की डॉ. अनुभा माहेश्वरी एवं डॉ. संजय जोशी की एक टीम बनी। इस टीम ने मुरैना की एक आशा कार्यकर्ता सुनीता जाटव से संपर्क किया, जो भ्रूण लिंग परीक्षण करवाती है। सुनीता ने भ्रूण लिंग परीक्षण करवाने के लिए 20 हजार रुपये मांगे, सौदा 18 हजार में हो गया। इसके बाद प्रशासन की टीम ने महिला एवं बाल विकास की मदद से मुरैना से एक गर्भवती महिला को और डॉ. रश्मि मिश्रा को गर्भवती की ननद बनाकर भेजा।
पोर्टेबल अल्टासाउंड मशीन से भ्रूण के लिंग की जांच
दलाल सुनीता जाटव, गर्भवती व डॉ. रश्मि मिश्रा को एक गाड़ी से धौलपुर ले गए। धौलपुर में मारुति कार के शोरूम के बाहर गाड़ी खड़ी कर दी, यहां क्रेटा कार से खुद को डॉक्टर बताने वाला मुरैना निवासी पंकज तिवारी आया। पंकज ने गर्भवती को अपनी कार में बुलाया, वहीं पोर्टेबल अल्टासाउंड मशीन से भ्रूण के लिंग की जांच की, इसके एवज में दलाल सुनीता जाटव ने पंकज तिवारी को पांच हजार रुपये दिए। भ्रूण लिंग परीक्षण होते ही ग्वालियर-मुरैना की टीम ने कार की घेराबंदी कर फर्जी डॉक्टर पंकज तिवारी को पकड़ना चाहा, लेकिन उसने भागने के लिए महिला डाक्टरों पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।
आरोपी पहले भी भ्रूण लिंग परीक्षण करते पकड़ा गया
इस दौरान दो गाड़ियों को पंकज तिवारी की क्रेटा कार के आगे-पीछे लगा दिया। प्रमोद ने खुद को और गर्भवती महिला को कार में बंद कर लिया। कार के शीशे तोड़कर गर्भवती को बाहर निकाला गया। इस बीच दलाल आशा कार्यकर्ता सुनीता जाटव 13 हजार रुपये लेकर वहां से भाग गई। धौलपुर पुलिस की मदद से पंकज तिवारी व उसके ड्राइवर को पकड़कर मुरैना पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपी पर सिविल लाइन थाने में पीसीपीएनडीटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पंकज तिवारी 2019 में भी ग्वालियर की सीपी कालोनी में भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए पकड़ा गया था, तब अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें