हर्षराज गुप्ता, खरगोन। हम सब ने सुना होगा, ‘इंसान ऊपर से अपना भाग्य लिखवाकर आता है’, कब और कहां किसकी जिंदगी बदल जाए। क्योंकि आप नहीं जानते कि जिंदगी न जाने किस मोड़ पर आपकी किस्मत बदलने की तैयारी में है। कुछ ऐसा ही महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा भोंसले के साथ हुआ। जो ऐसा वायरल हुई कि अब सीधे बड़े पर्दे पर नजर आने की तैयारी में है। इसी बीच अब मोनालिसा का एक और वीडियो सामने आया है।

राधा बनी मोनालिसा

वायरल गर्ल मोनालिसा सोशल मीडिया पर रील बनाती हैं और अक्सर नए-नए वीडियो शेयर करती कहती हैं। इसी बीच एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें मोनालिसा राधा बन ‘एक राधा और एक मीरा’ गाने पर बैठकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। मोनालिसा की सादगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि, ‘एक राधा एक मीरा’ गीत साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ का है। इस फिल्म को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था। वहीं फिल्म में दमदार एक्टर्स राजीव कपूर, मंदाकनी और रजा मुराद ने मुख्स भूमिका निभाई थी।

MP Budget Session: ध्यानाकर्षण में बीजेपी विधायक ने धान खरीदी का मुद्दा उठाया, कांग्रेस MLA ने सिंचाई के अभाव में फसल खराब मामले में सरकार को घेरा

यहां से बदली किस्मत

खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा भोंसले फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनकी यह यात्रा न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार के लिए भी नए अवसरों और बदली तकदीर की कहानी बन चुकी है। मोनालिसा का परिवार वर्षों से महाकुंभ और अन्य धार्मिक मेलों में माला बेचने का काम करता आ रहा है। इसी दौरान, प्रयागराज महाकुंभ में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। पारंपरिक परिधान और भारतीय संस्कृति से जुड़ी उनकी छवि ने लोगों को आकर्षित किया, जिसके बाद वह इंटरनेट सेंसेशन बन गईं।

मशहूर हुई तो इन्होंने ने किया संपर्क

सोशल मीडिया पर मशहूर होने के बाद, बॉलीवुड के कई निर्माताओं और ब्रांड्स ने उनसे संपर्क किया। लेकिन उनकी किस्मत तब बदली जब निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए साइन कर लिया।

‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में बड़ा रोल

फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ एक सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी है। इसमें मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभा रही हैं, जो संघर्ष और हिम्मत की मिसाल पेश करती है। इस फिल्म की शूटिंग पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में होगी, और इसके लिए मोनालिसा को मुंबई में तीन महीने की एक्टिंग ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

टायर, धमाका और मौत: हवा भरने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, कई फीट हवा में उछला शख्स, सिर में चोट लगने से गई जान

निर्देशक सनोज मिश्रा ने कहा, “मोनालिसा की मासूमियत और सादगी ने हमें प्रभावित किया। वह एक अलग तरह की नेचुरल एक्ट्रेस हैं, जिनमें बड़ी संभावनाएं हैं।” इसी बीच मोनालिसा की सफलता का असर उनके परिवार पर भी पड़ा है। उनके माता-पिता, जो पहले माला और धार्मिक वस्तुएं बेचकर गुजारा करते थे, अब उन्हें बड़े ब्रांड और कंपनियों से आर्थिक मदद के प्रस्ताव मिल रहे हैं।

परिवार को नया घर मिलने की संभावना

कई सामाजिक संगठनों ने उनके परिवार की मदद करने की इच्छा जताई है। मोनालिसा की सफलता के बाद, अब उनके छोटे भाई-बहनों की शिक्षा पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर मोनालिसा की एक रील तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H