सुशील खरे, रतलाम। डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। एमबीबीएस सेकंड ईयर में अध्ययनरत छात्रों ने फर्स्ट ईयर के दो जूनियर छात्रों की रेंगिग लेते हुए उनके सिर के बाल काटकर कुरूप कर दिया

रैंगिग के बाद दोनों सीनियर छात्र वहां से भाग गए

दरअसल रैगिंग की यह घटना बुधवार की रात नर्सिंग हॉस्टल में हुई है। बताया जाता है कि एमबीबीएस सेकंड ईयर के दो छात्र अपनी मोटरसाइकल से नर्सिंग हॉस्टल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने जूनियर फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले दो छात्रों की रैगिंग ली और एक छात्र के सिर के बाल काट दिए। रैगिंग के बाद दोनों सीनियर छात्र वहां से चले गए। इतना ही नहीं उन्होंने वहीं शराब मंगवाई और पी भी। बताया जाता है कि ये उनका रोज का काम है।

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः हेरिटेज ट्रेन 9 अगस्त को रद्द, उज्जैन-सीहोर के बीच 3 दिन चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

मामला कालेज की एंटी रैंगिग कमेटी के पास

बताया जा रहा है कि दोनों छात्र शराब के नशे मे थे। घटना की सूचना पर वार्डन डॉ देवेंद्र चौहान पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी डीन डॉ अनिता मुथा को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर आरोपियों के मोटर साइकिल मिली। थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने बताया कि- मेडिकल कालेज प्रबंधन की ओर से कहा गया कि यह मामला कालेज की एंटी रैगिंग कमेटी के समक्ष आज रखा जायेगा। कमेटी में ही पुलिस कारवाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H