सीताराम रघुवंशी, गुना। जिले के खजूरी गांव में रेलवे अंडरब्रिज में पानी जमा होने से ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति से नाराज होकर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया। गांव में तालाब का पानी रिसने के बाद अंडरब्रिज में पानी भर गया, जिससे स्थानीय लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा बरसात में अंडरब्रिज में भरे पानी को निकालने के लिए ठेका दिया जाता है लेकिन बरसात के बाद ठेका खत्म होने के बाद भी अंडरब्रिज में अधिक पानी भर जाता है जिससे ग्रामीण नहीं निकल पाते इसको लेकर आज ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विरोध करने रेलवे ट्रैक पर बैठ गए।
ग्रामीणों ने जैसे ही रेलवे ट्रैक पर बैठकर अपना विरोध शुरू किया, वहां से गुजर रही ग्वालियर-भोपाल ट्रेन को रोक दिया। करीब 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही, जिससे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही म्याना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें समझाने की कोशिश की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अंडरब्रिज से जल निकासी की व्यवस्था जल्दी से जल्दी की जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण रेलवे ट्रैक से हट गए और ट्रेन को आगे बढ़ने दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक