संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश में भारी बारिश जारी है। बारिश से नदी नाले उफान पर है। बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात है। भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रही है। इसी कड़ी में भारी बारिश के चलते ग्यारसपुर की दुर्गा चौक पर एक स्कूली बच्ची बह गई। उसे बचाने उतरे भाई भी बह गया। आसपास खड़े लोगों ने किसी तरह दोनों को बचा लिया।
MP में आफत की बारिशः विदिशा में दीवार गिरने से महिला की मौत, दमोह में बांढ में फंसे 2 लोगों का
दरअसल बच्ची और उसका भाई स्कूल जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे, तभी बहन को पानी में बहता देख भाई उसे बचाने पहुंचा और वो भी पानी में बह गया है। आसपास खड़े लोगों ने सूझबूझ से भाई बहन दोनों को बचा लिया।
स्कूली बच्ची तेज बहाव के चलते पानी में बह गई उसको बचाने के लिए उसके भाई ने प्रयास किया तो वह भी तेज बहाव में पास में खड़े ऑटो लोडिंग से टकरा गया और वह भी गिर गया। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें