मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जिलों में जहां बाढ़ का पानी घरों में घुसने और पुल टूटने की घटनाएं सामने आईं। वहीं दूसरी ओर टीकमगढ़ में बड़ी दुर्घटना की तस्वीर सामने आई है। जहां एक पानी भरे गड्ढे में बाइक सवार दंपत्ति बच्चे समेत गिर गए।
टीकमगढ़ में सिस्टम की बदहाल तस्वीर
मुकेश सेन, टीकमगढ। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में बारिश के शुरुआती दौर में ही लोकनिर्माण विभाग की बनाई घटिया सड़कों की पोल खुलने लगी है। जरा सा पानी गिरते ही जगह-जगह सड़को पर गड्ढे बन गए हैं। जिसमें हर दिन गिरकर कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा है।
इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। जहां सड़क के गड्ढे में पानी भर जाने से छोटा बच्चा लेकर जा रहे दंपत्ति पानी में गिर गए। हादसा जिले के बैरवार-दिगौड़ा रोड पर हुआ है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सीधी में सड़क पानी से लबलाब
अमित पांडेय, सीधी। कल (गुरूवार) से रुक-रुक कर हो रही बरसात से कई जगहों पर जलभराव हो गया। जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिसके बाद रहवासी पानी निकालने की मशक्कत करते नजर आए। मामला बाजार क्षेत्र के अस्पताल चौक सहित सम्राट चौक का है जहां पर बनी नालियों के पानी से बाजार की सड़क लबालब हो गई है। इस घटना के बाद नगरपालिका प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुल गई है।

डबरा ने जलभराव
सतीश दुबे, डबरा। हारसी बांध के पानी से लबालब होने के बाद अब वेस्ट बियर से एक फीट के करीब पानी चलना शुरू हुआ है। पानी नियंत्रण करने के लिए हारसी हाई लेवल नहरों में भी पानी छोड़ा गया है। बढ़ते पानी के जलस्तर के चलते स्थानीय प्रशासन ने 23 गांव में अलर्ट जारी किया है। वहीं अब वेस्ट बियर से चलने वाली पानी के कारण पार्वती नदी और सिंध नदी उफान पर है। ऐसे में कई इलाकों से जलभराव की तस्वीरें भी सामने आने लगी है l

पानी के तेज बहाव में दिखे मगरमच्छ
पार्वती नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण धोवट-खिरिया मार्ग पर बने रपटे से पानी चलने के कारण भितरवार SDM संजीव जैन ने इस रपटा पुल का निरीक्षण किया और इस मार्ग पर आवागमन बंद करने के निर्दश दिए हैं। इतना ही नहीं, बड़गोर पुल के पास ग्रामीणों को पानी के तेज बहाव में मगरमच्छ भी नजर आया। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वहीं डबरा के कुछ हिस्सों में भी जलभराव के हालात बनने लगे हैं। जिसमें चिनौर रोड नन्दू का डेरा शामिल है।
पिछले साल काल में चिनौर रोड और नंदू के डेरा में बाढ़ के हालात बने थे। जिसके चलते प्रशासन से लोग पूरे साल इस समस्या का समाधान करने की मांग करते रहे। पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी। अब एक बार फिर इन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन सकती है, जिससे लोग डरे हुए हैं। हालांकि, SDM दिव्यांशु चौधरी बढ़ते जलस्तर को लेकर हरकत में आए और नंदू के डेरा का निरीक्षण किया और लोगों को अलर्ट किया। साथ ही नगर पालिका की टीम को जलभराव होने पर पानी निकासी की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
तेज बहाव में पुखराव नाला पर बना रिपटा टूटा, कई गांवों का संपर्क टूटा, ग्रामीणों की जान जोखिम में
शशांक द्विवेदी, खजुराहो। जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में तेज बारिश के चलते पन्ना टाइगर रिज़र्व क्षेत्र के अंदर ढोंढन, पलकोहां, खरियानी,और अन्य कई गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला रिपटा टूट गया। जिससे इन गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क पूरी तरह कट गया।

दरअसल, केन नदी में जलभराव के कारण नदी के (बेस्ट बियर) ओवरफ्लो के लिए एक नाला बनाया गया था, जिसे पुखराव नाला कहा जाता है। वहीं केन बेतवा लिंकः परियोजना का निर्माण काम शुरू होने के कारण पुराना रिपटा को तोड़कर अस्थाई पुल बनाया गया था। जो लगातार हो रही बारिश से उफान पर आ गया। भारी बारिश के चलते नाले पर बना कच्चा रिपटा (अस्थायी पुल) तेज बहाव में बह गया। जिससे 4 गांव का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें