उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में पिछले 15 घंटो से जारी भारी बारिश के चलते जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच देवरी में एक गर्भवती महिला उफनते हुए नाले में बह गयी है, जिसकी तलाश की जा रही है। सागर कलेक्टर संदीप जी आर भी लगातार बाढ़ग्रस्त इलाको का दौरा करते हुए राहतगढ़ पहुंचे जहां बीना नदी के पानी मे डूबे गावो का निरीक्षण कर राहत के इंतजाम देखे। 

READ MORE: ASI पत्नी ने पति को घर जमाई बनाकर किया कैद: चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंचा पीड़ित, कहा- झूठे मामलों में फंसाने की देती है धमकी

तेज बहाव के बाद भी जोखिम में डाली जान 

देवरी में हुई घटना में रामघाट नाले पर बने पुल पर पानी होने के बावजूद बाइक से पार करते समय एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला तेज बहाव में बह गई है जिसका शाम तक कोई पता नहीं चल सका है। महिला की तलाश में अब SDRF की टीम भी जुट गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार संजयनगर स्थित रामघाट मंदिर में नाग पंचमी पर पूजन के लिए आए दशरथ साहू और उनकी पत्नी वंदना साहू 22 साल एवं 22 वर्षीय ननद तीनों पूजन करके बाइक से वापस कल्पधाम कालोनी वापस लौट रहे थे। तभी पुल पर बाढ़ के पानी का तेज बहाव आने से बाइक फिसल गई और गर्भवती वंदना साहू नाले में बह गई।

READ MORE: प्रॉपर्टी विवाद में खूनी संघर्ष: भांजे ने मामा-मामी पर किया जानलेवा हमला, बचाने आई बेटी को भी किया लहूलुहान 

SDRF कर रही महिला की तलाश 

मौके पर मौजूद लखन जाटव एवं रिजवान खान बचाने के लिए नदी में कूदें और बड़ी देर तक महिला की तलाश की लेकिन बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण दो किलोमीटर तक कहीं भी महिला का पता नहीं चला सका। सूचना मिलने पर एसडीएम मुनब्बर खान ,एसडीओपी शशिकांत सरयाम ,तहसीलदार  प्रीति रानी चौरसिया,थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रामघाट नाले के आसपास महिला की तलाशी की। लेकिन बाढ़ अधिक होने के कारण महिला का कोई पता नहीं चल सका। SDRF की टीम ने अब मोर्चा संभाला है और महिला की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H