संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. जबलपुर संभाग में लगातार बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसको लेकर विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. विभाग ने बताया कि 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं जबलपुर संभाग में ओले गिर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- शादी में जा रहे युवा दंपती से हथियार दिखाकर लूट, वारदात के बाद युवक को मारी गोली
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक रीवा, शहडोल, भोपाल के साथ सागर संभाग में भी तेज आंधी चल सकती है. वहीं ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों के साथ छतरपुर, शाजापुर, दमोह, दतिया, बैतूल, शिवपुरी, विदिशा, आगर-मालवा एवं होशंगाबाद जिले में बौछारे पड़ सकती हैं. वहीं बीते 24 घंटें में रीवा समेत कई जिलों में ओले गिरे, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING : कालाबाजारी रोकने इस जिले में एसआईटी का गठन, इन पर रहेगी निगाहें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें