अनिल सक्सेना, रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में पालुत कुत्ते ने अपनी मालिक की जान बची ली. शौच के लिए जा रहे शख्स पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तभी मालिक की आवाज सुनकर डॉग मौके पर पहुंचा और तेंदुए पर हमला कर दिया. जिसके बाद तेंदुआ मौके से भाग गया.
यह घटना ग्राम पगनेश्वर की है. दरअसल, मंगलवार सुबर अर्जुन सिंह लोधी शौच के लिए पहाड़ी की ओर जा रहे थे. इस दौरान अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए ने उनकी गर्दन, हाथ और पीठ पर दांत गड़ा दिए. इससे वो लहूलुहान हो गए. घायल अवस्था में उन्होंने अपने डॉग सुल्तान को आवाज लगाई.
इसके बाद सुल्तान भौंकता हुआ मौके पर पहुंचा और तेंदुए पर हमला कर दिया. डॉग के हमले के बाद तेंदुआ भाग निकला. इधर, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल अर्जुन सिंह लोधी को जिला अस्पताल पहुंचा. जहां उनका इलाज जारी है. अर्जुन ने बताया कि अगर उनका कुत्ता नहीं होता तो उनकी जान नहीं बच पाती.
घटना की सूचना मिलते ही रेंजर प्रवेश पाटीदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल के परिजनों से बात कर घटना की जानकारी ली. वहीं एसडीओ सुधीर पटले ने बताया वन विभाग की टीम घायल का जिला अस्पताल में इलाज करा रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें