अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां हवलदार रामपाल बागड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब रामपाल ड्यूटी के दौरान एक्स-रे कराने जिला अस्पताल पहुंचे थे। अचानक सीने में तेज दर्द उठने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही रामपाल ने दम तोड़ दिया।  

READ MORE: राजस्थान के युवक की नर्मदा नदी में डूबने से मौत: 48 घंटे बाद 12 किमी दूर मिला शव, परिवार के साथ आया था ओंकारेश्वर  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामपाल को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वे बेहोश हो गए। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। रामपाल की मौत की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय भी जिला अस्पताल पहुंचे।रामपाल बागड़ी का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। उनकी मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुखद घटना ने पूरे पुलिस विभाग और स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H