अनिल सक्सेना, रायसेन। Kaal Bhairav ​​Dham Drunkards created ruckus: मध्य प्रदेश के रायसेन स्थित प्रसिद्ध काल भैरव धाम में शरारती तत्वों ने नशे में जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं, नशेड़ियों ने मंदिर तोड़ने और पीठाधीश्वर नाना काल भैरव सरकार को भी जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई कि उसके बाद दोबारा जाकर उन्होंने धाम में जमकर बवाल मचाया। पूरा मामला देवनगर थाना क्षेत्र के सांचेत गांव का है। 

‘महाराज… जैसे ही आप धाम से निकलोगे, आपको मार देंगे’

पीठाधीश्वर नाना काल भैरव सरकार ने बताया कि “बीते दिनों कुछ शरारती तत्वों ने शराब पीकर हंगामा किया और धाम में तोड़फोड़ की। उनके और भक्तों के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी है। बदमाशों के पास चाकू थे और उन्होंने कहा कि महाराज… जैसे ही आप धाम से निकलोगे, आपको मार देंगे। यहां देश-विदेश से भक्त आते हैं। लगातार लोग धमकियां दे रहे हैं, जिसे लेकर पुलिस से शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। अगर सनातन पर उंगली उठती रहेगी तो भक्त कहां जाएगा।” उन्होंने एसपी से शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने के साथ भक्तों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे से मिलकर धाम की और भक्तों की सुरक्षा की मांग की है। 

चमत्कारी धाम में भक्तों की पूरी होती है मनोकामना

पीठाधीश्वर नाना काल भैरव सरकार ने यह भी कहा कि इस चमत्कारी धाम में सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। धाम की प्रसिद्धि दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जो गांव में रह रहे कुछ शरारती तत्वों को पसंद नहीं आ रही। इसी कारण शरारती तत्व धाम पर पहुंचकर उत्पात मचाते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। इस कारण भक्तों में डर का माहौल है। मैं भक्तों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।

पीठाधीश्वर को जान से मारने की धमकी

मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देवनगर थाने में शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज दर्ज किया है। लेकिन आरोपियों की हिम्मत जरा भी कम नहीं हुई और एफआईआर दर्ज होने के कुछ घंटे बाद ही शरारती तत्व फिर पहुंचे सिद्ध पीठ श्री चमत्कारी काल भैरव धाम पर पहुंचे और जमकर उत्पात मचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में धाम पीठाधीश्वर नाना काल भैरव सरकार को जान से मारने की धमकी देते नजर आए। 

एसपी ने कही जांच की बात

इस मामले में एसपी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है। पूरे मामले में जांच कर शरारती तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धाम सहित बाहर से आए भक्तों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

बता दें कि जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित सिद्ध पीठ श्री चमत्कारी काल भैरव धाम में  देश के कोने-कोने से भक्त पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना के लिए पूजा अर्चना करते हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H