देव चौहान, मंडीदीप (रायसेन)। मध्य प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। रायसेन जिले के मंडीदीप में इसी से जुड़ी एक घटना सामने आई है। जहां 32 साल के दरिंदे ने 5 साल की मासूम से दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया है। पूरा मामला सतलापुर थाना क्षेत्र का है।
बच्ची के पड़ोस के मकान में रहता है आरोपी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक बच्ची के पड़ोस के मकान में रहता है। मासूम उसकी बेटी के साथ खेलने के लिए घर आया करती थी। इसी दौरान आरोपी की नियत खराब हो गई और उसने बच्ची को किसी बहाने से घर के अंदर बुला लिया। इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की।
आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और चंद घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। औबेदुल्लागंज SDOP शीला सुराणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अन्य कोई अपराध दर्ज हैं या नहीं इसकी जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें