देवेंद्र चौहान/ अनिल सक्सेना, रायसेन. 22 दिन पहले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने अब सुसाइड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस की मानें तो आत्महत्या की वजह ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड और साइबर ठगी का बड़ा जाल था. इस मामले में यूपी से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.
बता दें कि औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड और साइबर ठगी का शिकार हो गया था. जिसके बाद उसने घर में मौत को गले लगा लिया था. पुलिस को सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसके साथ हुई ठगी और मानसिक शोषण का जिक्र था. एसपी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि अंकित चौरे को रिलायंस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्जी कंपनी से पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- प्रशासन की बड़ी कार्रवाईः मिशन अस्पताल का कैथ लैब किया सील, फर्जी डॉक्टर के इलाज से हुई 8 मरीजों की मौत

पुलिस के मुताबिक, उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा और शुरुआती चरण में छोटे टास्क देकर कुछ पैसे भेजे. इससे अंकित लालच में आ गया. फिर धीरे-धीर उससे पैसा जमा करवाना शुरू किया गया. अंकित ने लालच में आकर अपने सभी अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और दोस्तों से पैसा लेकर जमा किया. लेकिन अचानक उसका अकाउंट बंद कर दिया गया. आर्थिक तंगी और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया.
इसे भी पढ़ें- क्यों CMHO साहब… ये अस्पताल है या शराबखोरी का अड्डा? दारू पीकर काम कर रहे कर्मचारी, कहां सो रहे जिम्मेदार?
औबेदुल्लागंज थाना पुलिस ने अंकित के व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर झांसी में दबिश दी और सागर अहिरवार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके पास से एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें