अनिल सक्सेना, रायसेन। सागर जिले के देवरी से बेगमगंज आ रही यात्री बस सियरमऊ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिस घटना में बस ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल सिलवानी, बेगमगंज, सुल्तानगंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, बरकोटी कंपनी की यात्री बस सागर जिले के देवरी (महाराजपुर) से रायसेन जिले के बेगमगंज आ रही थी, जिसमें 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. टड़ा-सियरमऊ के बीच गाय को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. वहीं ड्राइवर बस के नीचे दब गया और उसकी जान चली गई.

इसे भी पढ़ें- खून से सनी सड़कें: गुना में तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रक ड्राइवर को रौंदा, मौके पर हुई मौत, कटनी में भी बाइक सवार युवक की गई जान

वहीं, इस घटना में 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अमला मौके पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. इधर, बस के नीचे दबे ड्राइवर के शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m