अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन में वक्फ बोर्ड ने 7 किसान परिवारों को नोटिस भेजा है। वक्फ ने इसे अपनी संपत्ति बताकर 7 दिनों में खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। वहीं ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इन जमीनों में कई प्राचीन मंदिर, मकान और श्मशान हैं। वे इसे किसी भी हालत में खाली नहीं करेंगे और न ही मंदिर को तोड़ने देंगे। 

7 किसान परिवार को वक्फ बोर्ड का नोटिस

दरअसल, यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित माखनी ग्राम से सामने आया है। जहां 7 किसान परिवारों को वक्फ बोर्ड ने मकान खाली करने का नोटिस दिया है। इसमें जमीन को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताते हुए कहा है कि 7 दिन के अंदर जमीन खाली करें, वरना कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

दिल्ली दौरे पर एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष: VD शर्मा ने Delhi की CM रेखा गुप्ता से की मुलाकात, सौजन्य भेंट कर दी शुभकामनाएं

किसानों ने कलेक्टर से की वक्फ के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वक्फ बोर्ड के नोटिस से परेशान होकर किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को आवेदन देकर हस्तक्षेप कर वक्फ बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 

जमीन को PM आवास योजना की कुटीर, फिर कैसे हुई वक्फ बोर्ड की?

बताया जा रहा है कि जिन लोगों को नोटिस मिला है, वे कई पीढ़ियों से इसी जमीन पर निवास कर रहे हैं। खसरे में यह जमीन सरकारी बताई जा रही है। ग्रामीणों को इसी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना की कुटीर भी मिली हुई है। ऐसे में अचानक वक्फ बोर्ड के नोटिस मिलने से ग्रामीण परेशान हैं। उनका कहना है कि अगर यह वक्फ बोर्ड की जमीन थी तो फिर हमें प्रधानमंत्री आवास योजना की कुटीर कैसे मिली? क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई मायने नहीं रखते हैं?

जमीन में कई प्राचीन मंदिर, ग्रामीण बोले- जान चली जाए, लेकिन खाली नहीं करेंगे

ग्रामीणों ने बताया कि इन जमीनों पर कई ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर, श्मशान घाट और मकान हैं। चाहे उनकी जान चली जाए, लेकिन वे जमीन खाली नहीं करेंगे। वहीं इसकी सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन सक्रिय होकर माखनी पहुंचे और कहा कि यहां प्राचीन मंदिर है। किसी भी सूरत में इसे तोड़ने नहीं दिया जाएगा। साथ ही जो परिवार यहां रह रहे हैं, उन्हें भी हटाने नहीं दिया जाएगा।

कलेक्टर ने कही जांच की बात

इस पूरे मामले पर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड ने किस आधार पर नोटिस जारी किया है, इसकी जांच कराएंगे। दोनों पक्षों को सुनकर न्याय संगत कार्यवाही करेंगे।

अरुण कुमार विश्वकर्मा, कलेक्टर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H