हेमंत शर्मा, इंदौर। चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी शिलांग पुलिस एक बार फिर इंदौर पहुंची है। खास बात यह है कि पुलिस की यह कार्रवाई उस दिन हुई जब हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसका भाई गोविंद, का जन्मदिन है । राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से ही सोनम जेल में है, लेकिन चर्चाओं में यह बात सामने आ रही है कि जेल के अंदर भी उसकी मुस्कुराहट और बेपरवाही बरकरार है।
READ MORE: Archana Tiwari Case में लव एंगल: सारांश के साथ भागने का था प्लान, 6 अगस्त को ही करने वाली थी कांड, CCTV से बचने अपनाया था ये तरीका
सूत्रों के मुताबिक, शिलांग पुलिस हत्या में इस्तेमाल मोबाइल फोन की डिटेल खंगाल रही है। जांच में पता चला कि हनीमून पर शिलांग जाने से पहले सोनम ने दो नए मोबाइल फोन खरीदे थे। इन्हीं फोनों के जरिए सोनम और उसके प्रेमी राज ने राजा की हत्या की साजिश रची थी। दिलचस्प बात यह भी है कि पिछले साल सोनम के जन्मदिन पर बड़े स्तर पर सेलिब्रेशन हुआ था, लेकिन इस बार उसका जन्मदिन सलाखों के पीछे बीत रहा है।
READ MORE: Lalluram impact: इंदौर के फीनिक्स हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों से वसूली खेल, CMHO ने अस्पताल संचालक को लगाई फटकार, अवैध निर्माण और डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर कार्रवाई तय
वहीं, उसके पति की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए शिलांग पुलिस इंदौर में लगातार पड़ताल कर रही है। इंदौर के पुलिस अधिकारियों ने जब शिलांग पुलिस से नॉर्मल चर्चा में पूछा कि क्या अपराधियों के व्यवहार में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन आया तो शिलांग पुलिस की टीम ने बताया जेल के अंदर भी सोनम रघुवंशी की मुस्कुराहट बरकरार है और किसी को भी हत्या करने के बाद पछतावा नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें