
शुभम जायसवाल, राजगढ़. रंग पंचमी के दिन गायब हुईं तीन नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने ही ढूंढ लिया है. तीनों घर से मेला घूमने के नाम पर निकली थीं, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं तीनों का पूरा पूरा हुलिया भी बदला हुआ है. फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
दरअसल, खिलचीपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव की तीन नाबालिग लड़कियां गायब हो गई थीं. बुधवार देर रात परिजनों ने थाने में शिकायत की थी. जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की. गुरुवार को पुलिस ने राजगढ़ की मोहनपुरा कॉलोनी के एक मकान से तीनों नाबालिग को बरामद किया और लाया गया.
इसे भी पढ़ें- मासूम के साथ दरिंदगी: ढाई साल की बच्ची से पड़ोसी युवक ने किया रेप, घर ले जाकर वारदात को दिया अंजाम
पुलिस ने बताया कि बरामद होने के समय तीनों नाबालिगों के बाल कटे हुए थे और उनका पूरा हुलिया बदला हुआ था. फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि तीनों नाबालिग बच्चियां एक ही परिवार से हैं.
इसे भी पढ़ें- रेत माफियाओं का आतंक: वन विभाग की टीम पर किया हमला, छीनकर ले गए जब्त किया ट्रैक्टर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें