शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश में नशे के सौदागरों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है. इसी कड़ी में राजगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 25 लाख की स्मैक जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि इस कार्रवाई को सारंगपुर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. दरअसल, गुलावता जोड़ पर चेकिंग के दौरान एक कार को रोका, जिसमें 3 लोग सवार थे. गाड़ी की तलाशी लेने पर 250 ग्राम स्मैक मिला. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कार को जब्त किया.
इस मामले में पुलिस ने एक अन्य युवक को भी आरोपी बनाया है और उसके कब्जे में कार जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए स्मैक की कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है. पूछताछ में एक आरोपी ने अपना शाहवास बताया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक