शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नरसिंहगढ़ विधानसभा के ग्राम तिंदोनिया में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर नेशनल हाइवे में धरने पर बैठ गए है। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। 

जेल अधीक्षक का अनोखा अंदाज: कैदियों के साथ जमकर लगाए ठुमके, गाया गाना, Video वायरल  

दिग्विजय सिंह पंचायती राज एवं किसान को डीएपी व यूरिया की उपलब्धता ना हो पाने और क्षेत्र की समस्याओं के विरोध में सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल खाद की समस्या को लेकर पूरे ज़िले में कांग्रेस द्वारा रोड जाम कर अपने-अपने क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

केंद्रीय कृषि मंत्री के गृह जिले में खाद की किल्लत: समय पर नहीं पहुंच रहे विक्रय केंद्र पर जिम्मेदार, सुबह से कतार में लगे किसान परेशान

दिग्विजय सिंह ने सरकार से किसानों को डीएपी और यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की है। इस धरना प्रदर्शन में दिग्विजय सिंह के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। किसानों की जायज मांग को लेकर पूर्व सीएम चिलचिलाती धूप में मेट बिछाकर सड़क पर बैठ गए।    

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m