शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया पोस्टर से अपना फोटो गायब देखकर भड़क उठे। उन्होंने इसे लेकर सवाल उठाते हुए भरे मंच से अधिकारियों को फटकार लगा दी। यही नहीं, CEO-SDM को कहा चापलूस तक कह दिया। नेता जी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पीपलहेड़ा गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान सम्मेलन का आयोजन था। जिसके शामिल होने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया पहुंचे थे। इस दौरान होर्डिंग में सबकी तस्वीर थी सिवाय उनके। जिसके बाद वह मंच से ही भड़क गए। उन्होंने कहा, “एसडीएम साहब आपको और जनपद सीईओ साहब आपको शर्म आनी चाहिए। जब जिला पंचायत अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा है। फिर भी आप भेदभाव कर रहे हो। प्रशासन वाले नेतागिरी कर रहे हैं। आप दोनों को शर्म आनी चाहिए।”
इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि “विधानसभा में कांग्रेस विधायकों से इस मुद्दे कोउठवाऊंगा। जब में सीईओ और एसडीएम से बात कर रहा था कि जिला पंचायत अध्यक्ष का फोटो होना चाहिए कि नहीं तो कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन बीजेपी के जितने जनप्रतिनिधि बैठे थे वो मंच छोड़ कर चले गए। हालांकि इस मामले में अब तक किसी का बयान सामने नहीं आया है। लेकिन यह मुद्दा राजगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें