शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश में एक हिंदू युवती से दुष्कर्म का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने पीड़िता को 9 सालों तक हवस का शिकार बनाया। उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। यही नहीं, आरोपी ने उसे यह धमकी देते हुए कहा, “पहलगाम में जैसे हिंदुओं को मारा, वैसे तेरे परिवार को मार दूंगा।” 

‘राहुल गांधी अपनी जाति बताएं’: हिंदुओं से बोले रामेश्वर शर्मा- बहन-बेटियों को नहीं बचा पाए तो जीवन व्यर्थ है, इंदौर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने पर दिया बड़ा बयान

बहन मानकर बात करता था आरोपी 

दरअसल, इंदौर के लसूड़िया थाने में 27 वर्षीय युवती ने राजगढ़ के छापीहेड़ा निवासी जिब्राइल मंसूरी पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने जीरो पर एफआईआर दर्ज की है।  पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात आरोपी से 2016-17 में राजगढ़ के छापीहेड़ा में हुई थी। आरोपी उसे बहन मानकर बात करता था। लेकिन उसके मन में कुछ और ही था।

4 बच्चों का पिता है आरोपी 

साल 2018 में आरोपी ने उसे होटल में मिलने के लिए बुलाया। वहां उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर जबर्दस्ती वीडियो बना लिया। इसके बाद उस पर साथ रहने और धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा। आरोपी 4 बच्चों का पिता है।

MP में एक और लव जिहाद: शिवा शर्मा बताकर हिंदू लड़कियों से संबंध बनाता था इसराइल खान, फेक ID के जरिए लेता था लॉज

हिंदू संगठन ने की बुलडोजर एक्शन की मांग 

इस घटना के बाद हिंदू संगठन ने लव जिहाद और दुष्कर्म के आरोपी के साथ उसके मित्रो की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। सभी आरोपियों के घरों पर बुलडोजर एक्शन की मांग करते हुए छापिहेड़ा मे धरना प्रदर्शन कर शहर बंद किया गया। इस दौरान सारे बाजार बंद रहे। 

हाथों में कलावा, माथे पर टीका, लव जिहाद का बड़ा हथियार, अब सागर में शिकार बनी एक और हिंदू युवती

रेप का आदतन अपराधी है आरोपी 

हिंदू समाज ने कहा कि “आरोपी दुष्कर्म का आदतन अपराधी है। उसके भाई और दोस्त इस वारदात में शामिल हैं। सभी की कॉल डिटेल निकाली जाए जिससे पता चले कि इस गिरोह के पीछे कितने सदस्य हैं। हिंदू बहन-बेटियों को जाल में फंसाकर शिकार बनाया जा रहा है। दबाव की वजह से पीड़िताएं सामने नहीं आ रही हैं। 3 दिन के अंदर सभी को गिरफ्तार कर उनका मकान तोड़ा जाए वरना आंदोलन किया जाएगा।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H