सुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में 14 साल के एक नाबालिग लड़के के साथ मारपीट का मामला सामने आया। जहां अपनी बुआ को पार्लर छोड़ने आए नाबालिग के साथ चार मुस्लिम नाबालिग लड़कों ने मारपीट की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस हिरासत में तीन आरोपी
जानकारी के मुताबिक पीड़ित बड़ोदिया गांव का रहने वाला है और अपनी बुआ को पार्लर छोड़ने शहर आया था। इस दौरान वह पार्लर के बाहर बाइक पर बैठकर फोन पर बात कर रहा था। तभी चार अन्य नाबालिग वहां पहुंचे और उसे धक्का देकर खड़े होने का कारण पूछने लगे। बात बढ़ने पर एक ने थप्पड़ मारा और फिर सभी ने मिलकर मारपीट की। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
जो CCTV फुटेज सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि मारपीट के दौरान एक आरोपी ने जेब से फोल्डिंग डंडा निकाला और किशोर पर हमला किया। इसके बाद चारों मौके से भाग गए। घटना के बाद नाबालिग पीड़ित किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को इसकी जानकारी दी। फिर उसे थाने ले जाया गया। पुलिस ने शिकायत पर चारों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसमें से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, एक की तलाश जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें