शुभम जायसवाल, राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची जिंदगी की जंग हार गई. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जन्म के चंद घंटों के बाद ही परिजन उसे कचरे में फेंक कर भाग गए थे.

यह पूरा मामला पचोर थाना क्षेत्र का है. सोमवार सुबह अमलारोड गांव के शासकीय स्कूल के पास नवजात कचरे के ढेर में मिली थी. जिसके बाद डायल- 100 के पुलिसकर्मी उसे पास के अस्पताल में ले गए. जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- कलयुगी मां: बेटी हुई तो कचरे के ढेर में फेंका, नवजात को इस हालत में देख कांप उठा हर किसी का कलेजा

नवजात को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान देर शाम उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे मामले में पुलिस को परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H