राजगढ़ जिले में पुलिस पर बिजली कंपनी के कर्मचारियों से बदसलूकी के आरोप लगे हैं. कर्मचारी थाने का बकाया बिल वसूलने गए थे. इधर, कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में बकाया बिल जमा नहीं करने पर कंपनी ने गांव की सप्लाई काट दी है. जिससे ग्रामीणों के दिक्कतओं के सामना करना पड़ रहा है.

शुभम जायसवाल, राजगढ़. मंगलवार को बिलजी कंपनी के गिरिराज पाटीदार JE और कर्मचारी करनवास थाना का बकाया बिल वसूलने गए थे. इस दौरान JE और थाना प्रभारी में विवाद हो गया. आरोप है कि पुलिस ने मीटर रीडर, संविदा कर्मचारियों सहित JE से बदसलूकी की है. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- बर्फ फैक्ट्री पर छापा: भारी गंदगी के बीच चल रहा था काम, कई अन्य दुकानों से भी लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने

इधर, अधिकारी और कर्मचारी ब्यावरा SDOP कार्यालय पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिस पर SDOP मामले की जांच का आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि करनवास थाने का करीब 1 लाख 68 का बिल बकाया है. गौरतलब है कि JE के खिलाफ थाने में कई शिकायती आवेदन लंबित है.

अनूप दुबे, कटनी. ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम सगोना में 12 लाख रुपए बिल बकाया होने के कारण कंपनी ने पांच ट्रांसफार्मर से पूरे गांव की सप्लाई काट दी है. जिसके कारण पूरे गांव में गर्मी के मौसम में लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. सहायक अभियंता अकील खान ने बताया कि 150 उपभोक्ताओं का 12 लाख रुपए बिल जमा न होने के कारण विद्युत आपूर्ति काट दी गई है. ग्रामीणों को 50% राशि जमा करने के बाद ही सप्लाई चालू की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- बिजली कंपनी की दादागिरी तो देखिए… बिना नोटिस दिए उपभोक्ता का उठा लिया बाइक, सवालों से बचते नजर आए इंजीनियर

ग्राम पंचायत सरपंच पति चंद्रभान यादव ने बताया कि बिजली कंपनी ने पूरे गांव की सप्लाई काट दी है. जिसके कारण न ही ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ मिल पा रहा है और न ही गर्मी की उमस में कूलर पंखे चल पा रहे. बच्चों की परीक्षा का दौर भी चल रहा है. अंधेरे में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. अधिकारियों से ग्रामवासियों का विद्युत बिल जमा करवाने के संबंध में भी चर्चा की गई है. प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द गांव की समस्या का निराकरण करवाया जाए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H