शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बाइक को बचाने के चक्कर में स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई। जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस वक्त बस में 30 से 35 बच्चे सवार थे। हादसे में 20 बच्चे घायल हो गए, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला तलेन थाना क्षेत्र का है।

बड़ी खबरः कलेक्टर और जिला पंचायत के तत्कालीन CEO के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, हाईकोर्ट ने 23 अक्टूबर को किया तलब

तलेन थाना प्रभारी रामवीर सिंह परिहार ने बताया कि इक्रा स्कूल के कक्षा पहली से आठवीं तक बच्चे छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे। सीका-इकलेरा रोड के बीच में सामने से बाइक सवार आ गया। इस वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।  

उद्घाटन से पहले इस होटल में ब्लास्ट, 1 की मौत, 7 घायल, जोरदार धमाका सुनकर दहल उठे लोग

थाना प्रभारी ने आगे बताया किघटना की जानकारी मिलते हैं मैं डायल 100 और एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचा। इस दुर्घटना में 20 बच्चे घायल हुए थे। 11 बच्चों की शुलाजपुर अस्पताल भेजा गया। 9 बच्चों का मेडिकल तलेन अस्पताल में कराया गया। 3 गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया। बाकी सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बस को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m