शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ SP आदित्य मिश्रा ने मानवता की मिसाल पेश की है. उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर एक्सीडेंट में घायल शख्स को CPR (cardiopulmonary resuscitation) दी. इतना ही नहीं उन्होंने घायल को मुंह से सांस देने की भी कोशिश की, लेकिन घायल की जान नहीं चल पाई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. वहीं अब एसपी का घायल को सीपीआर देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, ब्यावरा और पचौर के बीच कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी. इस हादसे में बुजुर्ग घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. इसी दौरान घटनास्थल से एसपी का काफिला गुजर रहा था. उन्होंने तुरंत घायल को देखकर काफिला रुकवा लिया और बुजुर्ग के पास पहुंचे.

से भी पढ़ें- चोरी ऊपर से सीना जोरी: बिजली चोरी पकड़ने गए जूनियर इंजीनियर से की जमकर मारपीट, फिर ऐसे बचाई जान

इसे भी पढ़ें- फरिश्ता बनकर पहुंची खाकी: शख्स को मौत के मुंह से खींच लाई पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

एसपी ने घायल बुजुर्ग को सीपीआर और मुंह से सांस देने की कोशिश की. लेकिन बुजुर्ग की जान नहीं बच पाई. इस दौरान लोग फोटो खींचते रहे और तमाशा देखते रहे. इधर, मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से बुजुर्ग के शव को अस्पताल भिजवाया गया. फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m