शुभम जायसवाल, राजगढ़. जिले के ब्यावरा स्थित ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन पर शिक्षकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें धार्मिक गतिविधियों के संचालन, फंड के दुरुपयोग और सरकारी नियमों के उल्लंघन का उल्लेख किया गया है.

शिक्षकों का आरोप है कि स्कूल में ईसाई धर्म की गतिविधियां संचालित की जा रही है. खासकर हिंदू शिक्षकों से प्रार्थना करवाया जाता है. धार्मिक पुस्तकों को लाइब्रेरी में रखकर लाइब्रेरियन से पड़वाई जाती थी. स्कूल के फंड को नियमों के खिलाफ अन्य संस्थाओं को भेजे जाने का आरोप भी लगा है. जबकि सरकारी नियमों के अनुसार स्कूल को अपने फंड का उपयोग केवल अपनी संस्थान में करना चाहिए.

स्कूल ने अल्पसंख्यक समुदाय का सर्टिफिकेट लिया हुआ है, लेकिन 25% गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने का उनका दायित्व पूरा नहीं कर रहा है. जब शिक्षकों ने इन मुद्दों पर आवाज उठाई, तो उन्हें मानसिक दबाव में डालकर शिकायत वापस लेने के लिए कहा गया. शिक्षक शिकायतों को लेकर प्रशासन से सही दिशा-निर्देश की अपेक्षा कर रहे हैं.

पिछले एक साल से इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे स्कूल प्रबंधक की तानाशाही बढ़ती जा रही है. हालांकि, संभागीय सायुक्त संचालक ने स्कूल की मान्यता निरस्त करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उपायुक्त द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H