शुभम जायसवाल, राजगढ़. एसपी आदित्य मिश्रा की पहल रंग ला रही है, क्योंकि देश भर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के नाम से मशहूर कड़िया सांसी और गुलखेड़ी गांव के लोग एसपी दफ्तर और थाने में जाकर चोरी छोड़ने की शपथ ले रहे हैं. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
दरअसल, कड़िया सांसी और गुलखेड़ी गांव के लोग दूसरे राज्य में जाकर शादी समारोह में रिश्तेदार बनकर चोरी करते थे. शातिर महिलाएं और नाबालिग बच्चे जेवरात और पैसों से भरा बैग लेकर कर भाग निकलते थे. जिसके बाद देश भर की पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए गांव में दबिश देती थी.
इसे भी पढ़ें- आतंकी ‘सब्जी’ को कोर्ट ने भेजा जेल: कल रतलाम पुलिस ने किया था गिरफ्तार, जयपुर सीरियल बम कांड में था शामिल
SP ने खुद को बताया था प्रशासन का हनुमान
एसपी आदित्य मिश्रा ने इस गांवों में जाकर लोगों को समझाइश दी. इसके अलावा गांवों में पुलिस कैंप भी लगाया गया. पिछले दिनों कड़िया सांसी गांव श्री राम कथा का आयोजन किया गया था. समापन समारोह में एमपी ने शिरकत कर खुद को प्रशासन का हनुमान बताया था.
इसे भी पढ़ें- वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: सागौन के पेड़ को काटकर अवैध रूप बेचने आए 5 आरोपी गिरफ्तार, लकड़ियां सहित दो वाहन जब्त
‘समझ जाओ और सुधर जाओ’- SP
एसपी ने कहा था कि हनुमान भी पुलिस की तरह थे. जैसे रामायण में सीता का हरण हुआ था और हनुमान जी ने रावण को समझाने लंका गए थे. जब रावण नहीं माने तो उन्होंने लंका में आग लगा दी थी. उसी प्रकार में भी आपके गांव आपको हनुमान बनकर समझाने आया हुं. समझ जाओ और सुधर जाओ. नहीं तो मुझसे बुरा भी कोई नहीं होगा.
100 से अधिक वारदात
थाने आई रोणनी का कहना है कि वह चोरी छोड़ना चाहती है. उसने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र में वारदात को अंजाम दे चुकी है. 8 साल की उम्र से चोरी की वारदात को अंजाम दे रही है. रोणनी की मानें तो उसने अब तक 100 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुकी है. उसने कड़िया सांसी और गुलखेड़ी के ग्रामीणों ने अपील करते हुए कहा कि जो भी चोरी कर रहे हैं, छोड़ दें. एसपी सर की बात मान लो, ये काम मत करो. रोणनी ने बताया कि वह घरवालों के भेजने पर चोरी करने जाती थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें