शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की चाकू मार हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि यह पूरी घटना जीरापुर थाना क्षेत्र की है. जहां सोमवार को बाइक सवार 3 बदमाशों ने लूट के लूट के इरादे से बाइक सवार दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इल अटैक में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बदमाश मौके से भाग निकले. इधर, घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- गंदी पानी, घटिया खाना और गंदगी का अंबार… हॉस्टल का ये हाल कि लामबंद हुए स्टूडेंट्स, प्रिंसिपल और वार्डन को हटाने की मांग, नींद से कब जागेंगे जिम्मेदार?

जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि मृतक फाइनेंस कंपनी में काम करता था. फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. गौतरलब है कि मध्य प्रदेश में बदमाशों भी बिल्कुल भी कानून का खौफ नहीं है. यही वजह है कि बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देने बाद नौ दो ग्यारह हो जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल निशान खड़े हो रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m