शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है. कोरोना के इस संक्रमण काल से निपटने के लिए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. पत्र में दिग्विजय सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुझाव दिए हैं.

दरअसल प्रदेश के शहरों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है. जिसको लेकर राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज सिंह इस महामारी से निपटने के लिए उचित कदम उठाने का सुझाव दिया है.

दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण पर नियंत्रण औऱ उपचार के लिए सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य समितियों का गठन किया जाना चाहिए. जिसमें पंचायत सचिव, स्थानीय शिक्षक, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया जा सकता है. इन समितियों के माध्यम से गांव में कोविड से बचाव और टीकाकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए.

राज्यसभा सांसद ने सुझाव देते हुए कहा कि राज्य सरकार को ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग को बढ़ावा दे, लेकिन जो बिमार हैं और जिन्हें कोविड के मामूली लक्षण भी हैं उनकी टेस्ट रिपोर्ट की प्रतीक्षा किए बगैर तत्काल उपचार शुरु कर दिया जाना चाहिए. इससे बिमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है.

दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार के अनेक सदस्य एक साथ बीमार पड़ रहे हैं, क्योंकि अधिकांश घरों में रोगी को आइसोलेट करने के लिए कक्ष या संसाधन उपलब्ध नहीं है, ऐसी स्थिति में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस स्थित से निपटने के लिए गांव के स्कूल या पंचायत भवन को कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किया जाना चाहिए. जहां रोगियों को स्वस्थ लोगों से अलग रखा जाना चाहिए.

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी की रफ्तार भले ही स्थिर है, लेकिन मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यंत्री ने शिवराज को पत्र लिखा. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी सीएम शिवराज को पत्र लिखकर मांग की थी कि कोरोना से मरने वालों के परिजनों को सरकार 4-4 लाख रुपए दे.